Table of Contents
आयु पर आधारित समस्याएँ (Age-based problems)
किसी व्यक्ति के जन्म से वर्तमान तक की व्यतीत की हुई अवधि को आयु कहा जाता है। आयु की गणना दिन, महीना, वर्ष या दशक इत्यादि में की जाती है।
महत्त्वपूर्ण तथ्य
- यदि किसी व्यक्ति की वर्तमान आयु x वर्ष हो, तो n वर्ष बाद, उसकी आयु (x + n) वर्ष होगी।
- यदि किसी व्यक्ति की वर्तमान आयु x वर्ष हो, तो n वर्ष पूर्व, उसकी आयु (x – n) वर्ष थी।
- दो व्यक्तियों की आयु का अन्तर, जितना आज है, n वर्ष पूर्व / बाद में उतना ही होगा।
- यदि दो व्यक्तियों की आयु का अनुपात a : b है, तब उन व्यक्तियों की आयु क्रमशः ax वर्ष तथा bx वर्ष मानते हैं।
You May Like to Browers More


